राजस्थान : मंगलवार को रिकॉर्ड 3314 कोरोना मरीज मिले, 19 की मौत

By: Pinki Wed, 25 Nov 2020 10:18:32

राजस्थान : मंगलवार को रिकॉर्ड 3314 कोरोना मरीज मिले, 19 की मौत

बेकाबू हुआ कोराना राजस्थान में कहर बनकर टूट रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोज नये रिकॉर्ड बना रहा है। मंगलवार को प्रदेशभर में रिकॉर्ड 3314 नये पॉजिटिव केस सामने आये हैं। वहीं 19 लोगों की इससे मौत हो गई। राजधानी जयपुर में एक ही दिन में अब तक के सर्वाधिक 656 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। ये आंकड़े डराते हैं। लेकिन राज्य के सबसे बड़े कोविड अस्पताल आरयूएचएस से जो तस्वीर सामने आई।, वह भी कम डरावनी नहीं है।

चिकित्सा मंत्री ने तोड़ा कोरोना प्रोटोकॉल

आरयूएचएस में भर्ती कोरोना पॉजिटिव चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा मंगलवार को डॉक्टरों-कर्मचारियों के लाव-लश्कर के साथ दौरे पर निकल पड़े। जिन मंत्रीजी को मरीज की तरह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए था, वे ही सारे नियम तोड़ते दिखे। हैरानी की बात यह कि शर्मा का कोरोनाकाल में इस अस्पताल का यह पहला दौरा है। सवाल उठ रहे हैं कि यदि उन्हें आरयूएचएस के कामकाज की इतनी चिंता थी तो वे पहले यहां क्यों नहीं आए। जबकि यहां लापरवाही को लेकर शिकायतें आती रही हैं। एक्सपट्रर्स का कहना है कि संक्रमित व्यक्ति का यूं दौरा करना उनके व साथ चल रहे सभी लोगों के लिए घातक है। हालांकि रघु शर्मा एक दिन यहां रुककर आइसोलेशन के लिए अपने घर चले गए।

राजस्थान में कोरोना बेकाबू

राजस्थान में कोरोना अब रोजाना अपने रिकॉर्ड तोड़ रहा है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अब 2,50,482 हो गया है। एक ही दिन में 3314 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से साफ हो गया है कि राजस्थान में कोरोना बेकाबू हो गया है। राज्यभर में कोरोना से अब तक तक 2200 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को एक ही दिन में कोरोना से 19 मौतें दर्ज की गई हैं। यह एक दिन में होने वाली मौतों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले सोमवार को 18 और रविवार को 17 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया था। मंगलवार को अजमेर में 4, जयपुर व जोधुपर में 3-3, अलवर व कोटा में 2-2, भरतपुर, पाली, जालोर, सीकर और उदयपुर में 1-1 कोरोना पीड़ित की मौत हो गई।

प्रदेश में अब तक कुल 4225732 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं। इनमें से 2,50,482 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। कुल पॉजिटिव पाये केसेज में से 2,23,085 केस नेगेटिव हो गये हैं। उन्हें इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रदेश में अब 25197 एक्टिव केस हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को जोधपुर में 471, कोटा में 320, अजमेर में 275, अलवर में 232, बीकानेर में 113, नागौर में 156, पाली में 165, उदयपुर में 134, टोंक में 100 पॉजिटिव केस पाये गये हैं।

भरे पड़े हैं सभी सरकारी और निजी अस्पताल

प्रदेश में बेहताशा फैल रहे संक्रमण के कारण सभी सरकारी और प्राइवेट कोविड डेडिकेटेट अस्पताल कोरोना पीड़ितों से भरे पड़े हैं। कोरोना पीड़ितों को अस्पतालों में जगह नहीं मिल पा रही है। बैड्स की मारामारी चल रही है।

8 मंत्री और प्रदेश के 39 विधायक कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान सरकार के 8 मंत्री और प्रदेश के 39 विधायक कोरोना पॉजिटिव आ चुके नेताओं के सम्पर्क में आने वाले कई नेता इन दिनों नगर पालिका चुनावों में टिकट बांटने में मस्त हैं। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का भी खूब उल्लंघन हो रहा है। जैसे-जैसे प्रदेश में सरकार के मंत्री और विधायकों के पॉजिटिव आने की संख्या बढ़ने लगी है, वैसे-वैसे नगर पालिका चुनावों में कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा काफी बढ़ गया है।

हम कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने में सक्षम : CM गहलोत

कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए राज्यों में क्या इंतजाम है? इस पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान समेत देश के 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की। जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्टेट का फीडबैक रखते हुए बताया कि वर्तमान में हमारी तैयारी बेहतर है। प्रदेश के अस्पतालों में 82% वेंटीलेटर, 55% आईसीयू और 74% ऑक्सीजन बैड खाली है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि बेहतर प्रबंधन का ही नतीजा है कि कोरोना से जंग जीतने के मामले में राजस्थान सभी मापदंडों पर आगे है और अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति में है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मृत्यु दर लगातार शुरू से अब तक एक प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और वर्तमान में ये दर 0.89% ही है।

गहलोत ने प्रधानमंत्री को सुझाव दिया कि पूरे विश्व में आरटीपीसीआर टेस्ट सबसे विश्वसनीय हैं। देश के सभी राज्यों में राजस्थान की तरह शत-प्रतिशत टेस्ट रैपिड एंटीजन टेस्ट की बजाय आरटीपीसीआर से होने चाहिए।

ये भी पढ़े :

# अलवर : ट्यूशन पढ़ने गई 12वीं की छात्रा का अपहरण कर 3 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

# जयपुर : मुंबई पुलिस के सब इंस्पेक्टर और 3 कांस्टेबल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

# बारां : शौच करने गई 20 साल की लड़की का अपहरण, 14 दिन तक किया दुष्कर्म

# जयपुर : एक ही दिन में मिले रिकॉर्ड 656 संक्रमित, CM गहलोत ने कहा- हम कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने में सक्षम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com